Saturday, 23 June 2012

माता रानी के दरबार में जो भी सच्चे मन से आता है, उसको माता रानी खुशियों से भर देती है


माता के भवन जाने का रास्ता - :

 
माता रानी का मंदिर जिला  करोली  २० किलोमीटर आगे पहाड़ो में है माता रानी का खुबसूरत मंदिर है यहाँ पर जो भी मागोगे वो मिलता है

दरसन करने के नियम - :

माता रानी के पट सुबह बजे खुल जाते है उससे पहले आपको काली सिल में स्नान कर लेना चाहिए उसके बाद अपने सरधा अनुसार माता रानी का प्रसाद लेकर के लाइन में खड़ा हो जाना चाहिए जैसे ही आप माता रानी के मंदिर के सामने पहुचेंगे वह साइड में दीपक जला देना चाहिए और माता जी के आरती करनी चाहिए उसके बाद मंदिर के सीडियो पर मत्था टक्कर मंदिर में प्रवेश कर जाये वह पर माता रानी का पुजारी मिलेगा उसको अपने प्रसाद के थाली दे दे फिर वो पुजारी जी माता रानी को प्रसाद चड़ाकर आपको वापस कर देंगे उसके बाद माता रानी के दरसन करके परिक्रमा करे और जय माता दी जय माता दी के जेकरे लगाये

जय माता दी